गंगापार, दिसम्बर 2 -- विकास खंड क्षेत्र अंर्तगत मदरा गंगा घाट पर बनने वाला पांटून पुल का निर्माण कार्य नही शुरू कराया जा सका। जिसके चलते गंगा के आरपार की यात्रा करने वाले लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के मदरा गंगा घाट पर लोगों की सुविधा के लिए हर साल पांटून पुल का निर्माण कराया जाता रहा,लेकिन इस वर्ष अभी तक निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं कराया जा सका है। ऐसे में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गंगा आरपार करने वाले लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। जबकि हर साल दशहरे के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाता था। लेकिन इस बार पांटून पुल का निर्माण कार्य अभी तक नही शुरू कराया गया है। गंगा आर पार करने वाले क्षेत्रीय लोगों का कहना है हर साल पुल को समय के पहले हटा दिया जाता है और निर्धारित समय के बाद भी निर्मा...