प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तेज हवा और बारिश ने गुरुवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानों का शेड्यूल पूरी तरह बिगाड़ दिया। खराब मौसम के चलते एलाइंस एयर की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट प्रयागराज नहीं उतर सकी और आसमान में चक्कर काटने के बाद दिल्ली लौट गई। इसके चलते प्रयागराज-बिलासपुर उड़ान को भी रद्द करना पड़ा। वहीं, इंडिगो की हैदराबाद-प्रयागराज फ्लाइट को भी मौसम ने रोक दिया और उसे अयोध्या डायवर्ट कर दिया गया। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार दोपहर तक तेज व धीमी होती रही। इसी दौरान सुबह दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना हुई एलाइंस एयर की फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। विमान काफी देर तक आसमान में चक्कर काटता रहा, लेकिन तेज हवाओं और लगातार बारिश के कारण अंततः उसे लौटना पड़ा। चूंकि यही विमान प्रयागराज से बिलासपुर...