श्रावस्ती, मई 14 -- रतनापुर,संवाददाता। सोनवा थाने के दिकौली बुढ़वा बाबा मजार पर मेला नहीं लगेगा। एसडीएम जमुनहा संजय राय ने बुधवार को मेला क्षेत्र में बैठक की और मेला प्रबंधक को जानकारी दी। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। बहराइच दरगाह से पहले सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली बुढ़वा बाबा के मजार पर हर साल मेला लगता था। लेकिन इस बार मेला नहीं लगेगा। इसको लेकर एसडीएम जमुनहा संजय राय की अध्यक्षता में दिकौली में मेला कमेटी के साथ बैठक हुई। जिसमें सोनवा थाना प्रभारी गणनाथ प्रसाद व मेला कमेटी के गुड्डू व अन्य लोग मौजूद रहे। एसडीएम ने कहा कि इस बार मेला नहीं लगेगा। इस पर मेला कमेटी के गुड्डू ने कहा कि जो दुकानें स्थायी रूप से चल रही हैं। उन्हें नहीं हटाया जाएगा और नई दुकानें नहीं लगाई जाएंगी। सुरक्षा क...