आगरा, नवम्बर 23 -- बटेश्वर घाट पर बने पीपे के पुल से 20 नवंबर को शिकोहाबाद के लाटूमई गांव की भावना मिश्रा फिरोजाबाद के दौलतपुर मुइउद्दीनपुर गांव के गुलशन यादव उर्फ गोलू के साथ यमुना नदी में कूदी थी। गुलशन यादव उर्फ गोलू का शव उसी दिन बरामद हो गया था। रविवार को पिता विकास चंद पीएसी के गोताखोरों के साथ दिन भर यमुना नदी खंगालते रहे, लेकिन भावना का चौथे दिन भी सुराग नहीं लगा। बता दें कि नारखी, फिरोजाबाद के दौलतपुर मुइउद्दीनपुर गांव के किशनलाल का बेटा गुलशन यादव उर्फ गोलू गुढ़ा गढसान, फिरोजाबाद के लालऊ गांव में अपने मामा श्याम यादव के घर पर रहता था। मामा श्याम यादव के मुताबिक गुलशन यादव उर्फ गोलू आईटीआई करने के बाद मक्खनपुर की फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने लगा था। पिता विकास चंद के मुताबिक ससुरालियों द्वारा परेशान किए जाने पर भावना...