झांसी, जून 12 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। गोविंदनगर निवासी सर्राफ का बिल्हौर से पीछा कर घर के बाहर फायरिंग करने के बाद 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वे लगातार कारोबारी को कॉल कर धमका रहे हैं। रुपये जल्द से जल्द पहुंचाने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस चार दिन बीतने के बाद भी खाली हाथ है। बुधवार को कारोबारी के दहशतजदा परिवार ने कहा कि अब भरोसा उठने लगा है। वहीं परिवार ने एक प्राइवेट कंपनी से बॉडीगार्ड रखवाने के लिए संपर्क किया है। परिवार के मुताबिक, पुलिस विभाग ने दरवाजे पर एक बुजुर्ग सिपाही बिठाया है, जो सुरक्षा के लिहाज से नाकाफी है। गोविंदनगर निवासी सर्राफ अनिल कुमार गुप्ता की गोविंदनगर सराफा मार्केट के अलावा बिल्हौर में भी ज्वैलरी की दुकान है। सप्ताह में तीन दिन वे बिल्हौर जाते हैं। रविवार को ब...