गंगापार, फरवरी 16 -- महाकुम्भ 2025 में स्नानार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। बढ़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज-बांदा हाईवे पर स्थित शंकरगढ़ के कपसो अतरी में बने अस्थाई वाहन स्टैंड पर रविवार को भी श्रृद्धालुओं की भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सरकारी वाहनों से भेजने की व्यवस्था की है। रविवार को भी प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। जगह जगह सड़कों पर जाम लग गया। इससे चित्रकूट की ओर से आ रही सभी प्राइवेट बसों को शंकरगढ़ में बने अस्थाई पार्किंग में खड़ा करा दिया गया। वहां हजारों लोग एकत्रित हो गए। जाम की वजह से परिवहन विभाग की बसे मौके पर देरी से आई। एसीपी बारा संत लाल सरोज और एसओ शंकरगढ़ ओमप्रकाश ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। ...