मैनपुरी, दिसम्बर 29 -- कस्बा में नगर पंचायत द्वारा पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। जिनका सही तरह से रख रखाव न होने के चलते कस्बा में रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। कनेक्शन धारकों की लापरवाही के चलते कनेक्शन के पाइप मोहल्ले में टूटे हुए हैं। वहीं टोटी न होने से पानी की बर्बादी होती रहती है। सुबह-शाम रोजाना हजारों लीटर पानी लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। एक तरफ तो लोगों को सेव वाटर सेव अर्थ का नारा देकर पानी की बर्बादी के प्रति जागरूक किया जाता है वहीं जिम्मेदार संस्थाओं की लापरवाही से पानी बेवजह नालियों में बह रहा है। पानी फैलने से खरंजे पर भी जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जिसमें लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। जल लिपिक सुरजीत सिंह ने बताया कि कनेक्शन धारकों को लाइन मरम्मत के लिए निर्देशित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...