हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। जिले में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद खेतों में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने उप कृषि निदेशक हरदोई को नोटिस जारी किया है। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि अब तक जिले के विभिन्न ब्लॉकों में पराली जलाने की 13 घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि कृषि विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा पराली जलाने से रोकने की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई। निगरानी टीमों की निष्क्रियता और फील्ड स्तर पर कार्रवाई न होने के कारण प्रदूषण नियंत्रण अभियान कमजोर पड़ा है। जबकि शासन द्वारा किसानों को पराली प्रबंधन उपकरणों के उपयोग और वैकल्पिक उपायों के लिए जागरूक किया जा रहा है...