मधुबनी, फरवरी 13 -- हरलाखी,एक संवाददाता। इंडो-बॉर्डर इलाके में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों पिपरौन गांव के गुप्ता हार्डवेयर दुकान में एसएसबी द्वारा की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गई थी। जबकि दुकानदार मौके से फरार हो गए थे। लेकिन अबतक दुकानदार की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि छापेमारी के बावजूद अवैध दुकानों में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री जारी है। स्थानीय लोग बताते हैं नशीली दवाओं के शिकंजे में सीमावर्ती इलाके के युवा फंसते जा रहे हैं। जबकि इस अवैध धंधे को बंद करवाने के लिए सीमावर्ती इलाके के लोग काफी जद्दोजहद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दशकों से सीमा ओर प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध धंधा चल रहा है और संबंधित औषधि वि...