देवरिया, सितम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। डेंगू का प्रकोप रुक नहीं रहा है। अस्पताल में बीमारी से पीड़ित और दो युवकों को भर्ती कराया गया है। इसमें एक गैर जनपद का है। मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में दोनों का इलाज चल रहा है। एलाइजा जांच के लिए ब्लड का सैंपल भेजा गया है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा सजग हो गया है। मरीज मिलने पर सोर्स डिडेक्शन सहित छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। बारिश के मौसम में संचारी रोगों का प्रकोप फैलता है। माह अगस्त से नवंबर तक डेंगू के फैलने की संभावना अधिक रहती है। एक दिन के बाद फिर मरीज मिल रहे हैं। बघौचघाट थाना क्षेत्र का एक युवक बलराम 31 केडी चौराहा पर दुकान करता है। वह एक सप्ताह पहले देवघर गया था और 30 अगस्त को वापस आ गया। इसके बाद करीब छह सितंबर से बुखार से पीड़ित हो गया। साथ ही शरीर, सिर व कभी-कभी सीने में ...