लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- शारदा नदी में हो रहे कटान से ग्रंट नं 12 में एक घर नदी में समा गया है। सिंचाई विभाग कटान रोकने के लिए कटान स्थल पर परकोपाइन व मिट्टी से भरी बोरियां लगवा रहा है। गांव में हो रहे कटान से ग्रामीणों को चिंता सता रही है। तहसील निघासन के ग्रंट नं 12 में शारदा नदी कटान कर रही है। गांव की सुमन देवी का आवास मंगलवार नदी में समा गया है। नदी गांव में मंदिर के पास भी कटान कर रही है। हालांकि सिंचाई विभाग कटान रोकने के प्रयास में लगा हुआ है। लेकिन कटान का खौफ ग्रामीणों में देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है अगर कटान न रुका तो गांव के अन्य घर भी कटान की जद में आ जाएंगे। बता दें गत वर्ष नदी ने जबरदस्त कटान कर दिया था। जिससे कई लोगों के आशियाने नदी में समा गये थे। बाढ़ निकलने के बाद कटान रुक गया था। लेकिन इस बार नदी का जलस्तर...