नई दिल्ली, जून 24 -- Israel Iran Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा कर दी है। हालांकि इस घोषणा के कुछ देर बाद ही ईरान ने इसे मानने से इनकार कर दिया। ईरान ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम को लेकर फाइनल समझौता नहीं हुआ है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ट्रंप के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम या सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए किसी समझौते पर सहमति नहीं बनी है। हालांकि अराघची ने आगे कहा कि अगर इजरायल ने ईरान पर हमले रोक दिए, तो उनका देश जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। इसके लिए उन्होंने इजरायल को तेहरान समय के अनुसार सुबह 4 बजे तक का वक्त दिया था। ईरानी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा जंग में सीजफायर पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाए...