संतकबीरनगर, दिसम्बर 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा क्षेत्र में नहर मरम्मत कार्य में लापरवाही के चलते जगह-जगह चूहों के बिल के कारण नहर के पानी का रिसाव होने के कारण किसानों के गेहूं की फसलें डूब रही हैं। नहर के बंधे से हो रिसाव का पानी फैलकर आगे बढ़ते हुए सेवाइचपार और भुलकी सीवान तक पहुंच गया। जिससे मेंहदूपार तक दो हजार बीघा से अधिक गेहूं की फसल डूब गई है। अभी तक नहर विभाग का कोई अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहुंचा। इससे किसानों में नहर विभाग के खिलाफ आक्रोश है। धर्मसिंहवा क्षेत्र में सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी से होकर सरयू नहर खंड नहर धर्मसिंहवा थाना के किनारे से शिकरी-खजुरी होते हुए बखिरा की तरफ निकल गई है। इसी नहर की एक शाखा गौरीराई, केचुआखोर होकर मेहदूपार के उत्तर तरफ सीवान में खत्म हो गई है। नहर में हर साल मई,...