सीवान, मई 27 -- सीवान। शहर के जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज के हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व जिले के हुसैनगंज प्रखंड के खजरौनी माहपुर के प्रो. डॉ. बीएन मिश्रा का हृ़दयगति रुकने से सोमवार की सुबह निधन हो गया। जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज के संस्थापक सदस्य रहे 87 वर्षीय प्रो. डॉ. बीएन मिश्रा 2006 में अवकाश ग्रहण किए थे। उनके निधन से कॉलेज समेत शैक्षणिक जगत में शोक की लहर है। बताया जा रहा कि उनके निधन के साथ ही हिन्दी के एक युग का अंत हो गया। दिवंगत डॉ. मिश्रा न केवल एक योग्य शिक्षक, बल्कि छात्रों के मार्गदर्शक व प्रेरणास्रोत भी रहे। उनका अंतिम संस्कार गांव स्थित दाहा नदी के घाट पर किया गया। ज्येष्ठ पुत्र श्रीनाथ मिश्रा ने मुखाग्नि दी। अपने पीछे पत्नी, पांच बेटे व एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर उनके कॉलेज सहकर्मी,...