बेगुसराय, जनवरी 29 -- बछवाड़ा। नारेपुर पश्चिम गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक व पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी भागो राउत नहीं रहे। बुधवार की सुबह अचानक हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही खिलाड़ियों, शिक्षकों व पेंशनरों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर स्थानीय साहित्यकार डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी, शिक्षक मनोरंजन कुमार राय, सियाराम महतो, जिला पार्षद मनमोहन महतो, उपसरपंच अर्जुन मेजर, पंसस सिकंदर कुमार आदि ने गहरी शोक- संवेदना प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...