गौरीगंज, मई 11 -- अमेठी। शिक्षा, समाज और साहित्य की त्रिवेणी को जीवन में उतारने वाले विख्यात शिक्षाविद् डॉ. राम लखन सिंह 'लखहरा' का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने रविवार को अमेठी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ. सिंह ने लगभग 29 वर्षों तक रणवीर रणंजय पीजी कॉलेज, अमेठी के हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में विद्यार्थियों को शिक्षित किया और उन्हें जीवन के उच्च आदर्शों से परिचित कराया। 1995 में सेवानिवृत्त होने के पश्चात वे विभिन्न व्यावसायिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे। साहित्य और शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी भागीदारी निभाई। वर्ष 1984 एवं 1989 में वे रामपुर खास (प्रतापगढ़) से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे। वे मूल रूप से ग्राम लखहरा, पोस्ट सांगीपुर, जनपद प्...