हाजीपुर, नवम्बर 29 -- हाजीपुर। निज संवाददाता नगर के राजपूत कॉलोनी निवासी एवं सेनानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक रामानंद सिंह अब हम लोगों के बीच नहीं रहे। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुन कर शिक्षा जगत के लोगों में शोक व्याप्त है। शनिवार को माध्यिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए शिक्षकों और बुद्धजीवियों के साथ स्थानीय लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की। पूर्व विधान पार्षद प्रो. नरेन्द्र प्रसाद सिंह,पूर्व शिक्षक रवीन्द्र प्रसाद सिंह,शिक्षक बैद्यनाथ दिवाकर,सेवानिवृत्त शिक्षक प्रमोद कुमार सहित कई शिक्षकों के अलावा स्थानीय लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...