लातेहार, दिसम्बर 9 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा सहित पूरे लातेहार जिले में विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित बाल कृष्ण मिश्र (80) का निधन सोमवार की अहले सुबह चंदवा के एक निजी अस्पताल में हो गया। बताया गया कि स्व़ मिश्रा का स्वास्थ्य पिछले एक पखवाड़े से खराब चल रहा था। उनके निधन की खबर फैलते ही चंदवा प्रखंड में शोक की लहर दौड़ पड़ी। क्षेत्र के लोगों और शुभचिंतकों का तांता सरोज नगर स्थित उनके पैतृक आवास पर लग गया। दोपहर बाद देवनद मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां कनिष्ठ पुत्र सुधाकर मिश्रा ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गौरतलब है कि पंडित बाल कृष्ण मिश्रा ज्योतिष विद्या के जाने-माने विद्वान होने के साथ प्रतिष्ठित आचार्य भी थे। शारदीय नवरात्र और लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान...