वाराणसी, मार्च 5 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता लकड़ी के खिलौने के पुरोधा शिल्पी पद्मश्री गोदावरी सिंह का मंगलवार को निधन हो गया। खोजवां स्थित आवास पर 85 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह कुछ समय से बीमार थे। उनके निधन की सूचना से काशी के कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई। उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा समेत अन्य विशिष्टजनों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हरिश्चंद्र घाट पर देर शाम अंत्येष्टि की गई। छोटे बेटे दीपक सिंह ने मुखाग्नि दी। नाती उदयराज ने कहा कि वह कुछ समय से अस्वस्थ थे। गोदावरी सिंह के परिवार में पत्नी शीला देवी, पुत्र योगेंद्र सिंह, देवेंद्र, नरेंद्र सिंह, पुत्री निरुपमा सिंह, अरुणा और ज्योति सिंह हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...