अररिया, सितम्बर 17 -- लंबे अरसे से चल रहे थे बीमार, मंगलवार को हुआ निधन रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज के चर्चित होटल व्यवसायी व लाइंस क्लब के मेंबर लक्ष्मी प्रसाद साह उर्फ़ घोलटू साह का मंगलवार दोपहर करीब ग्यारह बजे निधन हो गया। वे करीब सौ वर्ष के थे। लक्ष्मी प्रसाद साह उर्फ घोलटू साह रानीगंज ही नहीं बल्कि जिले के एक नामी गिरामी होटल व्यवसायी थे। आजादी के बाद रानीगंज में उनका पहला होटल था। अब उनके बेटे होटल संभाल रहे है। वे अपने पीछे बेटे, बेटियों, नाती, पोते, पोतियों का भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए। लक्ष्मी प्रसाद साह के निधन पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक अचमित ऋषिदेव, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रिंस भिक्टर, उप प्रमुख कलानंद सिंह, रानीगंज नपं के मुख्य पार्षद रूपा देवी, कृष्ण कुमार सेनानी, गुड्डू मंडल, सुमन झा, डॉ अशोक कुमार आलोक, नवल किशोर...