छपरा, मई 3 -- एकमा । यमुना सिंह महाविद्यालय के संस्थापक व शिक्षाविद् व समाजसेवी राम नारायण सिंह नहीं रहे। उनके निधन होने से एकमा सहित आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं यमुना सिंह कॉलेज व मार्केट पूर्ण रूप से बंद रखकर शोक प्रकट किया गया । वे विगत एक सप्ताह से बीमार बीमार चल रहे थे जिनका इलाज पटना के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था । शनिवार के दिन सुबह के 6:00 बजे उनका निधन इलाज के दौरान हो गया। पटना से शव लेकर पुत्र लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश महासचिव कामेश्वर मुन्ना घर पहुंचे। उनके घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक कि लहर दौड़ पड़ी। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लग गया । अंतिम यात्रा में शामिल तरैया के विधायक जनक सिंह, लोजपा रामविलास पार्टी के जिला महासचिव डॉक्टर नीरज दुबे, छोटा पुत्र प्रोफेसर अ...