सासाराम, दिसम्बर 11 -- राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के तरांव निवासी भाजपा के दिग्गज नेता तीर्थ नारायण वैश्य उर्फ जय श्री राम नहीं रहे। सूचना मिलने पर क्षेत्र व प्रदेश भाजपा से जुड़े लोग,सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता, संत व मठाधीश उनके पैतृक गांव पहुंचे व शोक जताया। वहीं उनके निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू राय, बीस सूत्री अध्यक्ष नवनीत कुमार राय, पकड़ी स्थित भगवान बरदराज मंदिर के महंत सूर्यकांताचार्य व अंजय ब्रह्मचारी ने बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। जगन्नाथ मठ के महंत सुदर्शनाचार्य स्वामी ने बताया कि तीर्थ नारायण को बाल्यकाल से ही समाज सेवा में रूचि थी। वे अयोध्या बाबरी मस्जिद धवस्त वाले आंदोलन से जुड़े थे। मौके पर घरवासडीह मठाधीश्वर नारायणाचार्य जी, पं. मनोज दूबे, बिजे...