प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज। अपना दल एस किसान मंच के राष्ट्रीय महासचिव ब्रह्मदीन गौड़ का गुरुवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। एसआरएन अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को छतनाग घाट पर होगा। अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के संघर्षों में उनके साथ रहे। उनके निधन पर अपना दल एस के सदस्यों ने शोकसभा की और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान गंगापार के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप पटेल, मीडिया प्रभारी धर्मराज पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...