रामगढ़, अगस्त 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्रीश्री बुढ़वा महादेव मंदिर भुरकुंडा के अध्यक्ष सह पत्रकार दीपक प्रसाद के पिता पूर्व सीसीएल कर्मी गणेश साव का रविवार की तड़के 5 बजे निधन हो गया। पिछले करीब दो महीने से वे असाध्य कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। दो महीने टाटा कैंसर अस्पताल में इलाजरत रहने के बाद उन्हें बुधवार की सुबह उनके आवास भुरकुंडा जवाहर नगर लाया गया। यहां रविवार की सुबह 5 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। दिवंगत गणेश साव झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू के बड़े भाई थे। वहीं इनका छोटा बेटा जयप्रकाश साहू भारतीय सेना में कर्नल के पद पर कोयंबटूर तमिलनाडु में पोस्टेड है, जबकि मंझला बेटा राजकुमार साहू मेडिकल कंपनी में कार्यरत है। दिवंगत गणेश साव के बड़े भाई सत्यनारायण साहू भी रिटायर सीसीएल कर्मी हैं। ...