अररिया, दिसम्बर 11 -- अररिया, वरीय संवाददाता अररिया कॉलेज अररिया के संस्थापक प्राध्यापक एवं भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर लालमोहन झा नहीं रहे। बुधवार की शाम शहर के आश्रम रोड स्थित निज निवास पर उनका निधन हो गया। प्रो झा के निधन पर गुरूवार को अररिया कॉलेज अररिया में एक शोक सभा की गई । शोक सभा में प्रोफेसर (डॉ.) अशोक पाठक ने उनके पूरे जीवन- वृतांत पर चर्चा की। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि प्रोफेसर लालमोहन झा ने कॉलेज के विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवा प्रदान की । आज उनके निधन पर पूरा कॉलेज परिवार शोकाकुल है। इस दुख की घड़ी में पूरा कॉलेज परिवार स्व प्रो लाल मोहन झा के परिवार के साथ खड़ा है। सभा में दो मिनट का मौन धारण करके मृत आत्मा की शांति के लिए सभी ने प्रार्थना की। शोक सभा मे सभी शिक्षक ए...