मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रखर समाजवादी विचारक और लेखक सच्चिदानंद सिन्हा का 98 वर्ष की उम्र में बुधवार की दोपहर निधन हो गया। उन्होंने मिठनपुरा स्थित अपने छोटे भाई प्रभाकर कुमार की नेपाली कोठी पर अंतिम सांस ली। सच्चिदानंद सिन्हा का जन्म साहेबगंज प्रखंड के परसौनी ग्राम में 30 अगस्त 1928 को हुआ था। हालांकि, बाद के दिनों में वे मुशहरी प्रखंड के मनिका गांव में रहने लगे थे। वे परिचितों और शुभचिंतकों के बीच सच्चिदा बाबू के नाम से प्रसिद्ध थे। अविवाहित रहे सच्चिदा बाबू स्वास्थ्य कारणों से पिछले दो महीने से अपने भाई के आवास पर रह रहे थे। प्रभाकर कुमार ने बताया कि अंतिम संस्कार गुरुवार को मनिका में किया जाएगा। सच्चिदा बाबू तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़े थे। उनके पिता ब्रजकिशोर सिंह साहेबगंज से कांग्रेस विधायक रहे।...