दिल्ली, मार्च 5 -- आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक एसके बग्गा का आज निधन हो गया। पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से उनके देहांत की जानकारी दी। एसके बग्गा दिल्ली की कृष्णा नगर सीट से विधायक रह चुके हैं। इस बार पार्टी ने उनकी जगह उनके बेटे विकास बग्गा को इस सीट से टिकट दी थी। हालांकि विकास अपने पिता वाला करिश्मा नहीं दोहरा पाए और दूसरे नंबर पर रहे। एसके बग्गा वही विधायक हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी में रहीं आईपीएस किरण बेदी को पटखनी दी थी। आम आदमी पार्टी ने कृष्णा नगर के पूर्व विधायक एसके बग्गा के निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व कृष्णा नगर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री SK बग्गा जी का निधन अत्यंत दुखद है। SK बग्गा जी का जनता के प्रति समर्पण हम सभी को सदैव प्रेरणा देगा। एसके बग्गा के बेटे विकास बग्गा भी आम आदमी प...