बेगुसराय, मार्च 19 -- बखरी। निज संवाददाता जिला पार्षद क्षेत्र 13 के पूर्व सदस्य सह सेवानिवृत शिक्षक दरोगी पासवान का मंगलवार को निधन हो गया। उनके निधन से शुभचिंतकों व परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। वे करीब 80 वर्ष के थे। इधर भाकपा कार्यकर्ताओं ने बहुआरा स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर फूल-माला तथा लाल झंडा ओढ़ाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीपीआई के सहायक अंचल मंत्री जितेन्द्र जीतू ने कहा उम्र के अंतिम पड़ाव में भी वे अतिथि सत्कार के धर्म को निभा रहे थे। इससे उन्हें बहुत खुशी मिलती थी। यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष संजय राय ने कहा कि दरोगी बाबू भाकपा की सदस्यता लेकर अंतिम काल में लाल झंडा का दामन थामे हुए थे। उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। मौके पर एआईएसएफ के अंचल सचिव शबाब आलम, अंचल सहायक सचिव द्वय रुहूल अमीन, ऋषि कुमार, ...