गुमला, अप्रैल 30 -- बसिया प्रतिनिधि 45वर्षीय पत्रकार संजय बड़ाइक के निधन से बसिया प्रखंड सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कैंसर से पीड़ित बड़ाइक का इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था। जहां बुधवार को दिन के लगभग उनका निधन हो गया। वे हिंदुस्तान अखबार के बसिया संवाददाता थे।स्व. बड़ाइक अपने पीछे पत्नी अमृता देवी, दो पुत्र और माता को छोड़ गए। उनकी पत्नी कोनबीर पंचायत की मुखिया हैं। निधन की खबर मिलते ही जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,व्यवसायी, पत्रकार व आमजनों में शोक व्याप्त हो गया।कोनबीर पंचायत भवन में व्यवसायिक संघ द्वारा शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया। शोक व्यक्त करने वालों में बसंती डूंगडुंग, विजय सिंह पिंटू,कमलेश साहू, हीरालाल गुप्ता, नीरज साहू, संतोष सोनी, मुकेश साहू सहित कई लोग शामिल रहे। गुमला हिंदुस्तान टीम ने ...