रामगढ़, फरवरी 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा हुरूमगढ़ा निवासी पंडित शिवनरेश पांडेय 90 वर्ष का रविवार रात्रि निधन हो गया। बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े पंडित शिवनरेश पांडेय जनकल्याण के अलावा राजनीति और धार्मिक कार्यों से भी जुड़े हुए थे। स्वभाव में सहज, मृदुभाषी और मिलनसार थे। यही वजह है कि उनके निधन की खबर से क्षेत्र शोक में डूब गया। वे अपने पीछे पत्नी, पांच पुत्र, एक पुत्रभ् समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। सोमवार को उनकी अंत्येष्टि गिद्दी दामोदर तट पर हुई। बड़े पुत्र बबन पांडेय ने मुखाग्नि दिया। अंत्येष्टि में पुत्र प्रहलाद पांडेय, विक्रमादित्य पांडेय, कृष्ण कन्हैया पांडेय, धर्मराज पांडेय, अमन पांडेय, आकाश पांडेय के अलावा विधायक रोशनलाल चौधरी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, विजयंत कुमार, गिरधारी गोप, प्रेमकुमार सा...