बेगुसराय, जुलाई 17 -- गढ़पुरा। नमक सत्याग्रह गौरवयात्रा समिति के वयोवृद्ध समर्पित सदस्य हरिहर दास का निधन गुरुवार को हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर नमक सत्याग्रह गौरवयात्रा समिति के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई। सुशील सिंघानिया, डोमन महतो, विनोद स्वर्णकार, नाथो सहनी, वैध मुन्ना गिरि, रामनंदन दास आदि उनके आवास पर पहुंच कर अंतिम दर्शन किया और फूल-माला चढ़ाकर अंतिम विदाई दी। बताया गया है कि वर्ष 2011 से हरिहर दास नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति से जुड़े थे। वे नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के पदयात्रा तथा सभी कार्यक्रमों में शामिल हुआ करते थे। सुशील सिंघानिया ने बताया कि हरिहर दास ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के नमक सत्याग्रह स्थल पर आगमन पर उन्हें नोनियां मिट्टी से नमक बनाकर दिखाया था। वह नमक नेता लोग पटना ...