नई दिल्ली, जून 23 -- भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी नहीं रहे। उनका सोमवार (23 जून) को 77 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया। वह दिल से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे। वह चार साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 1979 से लेकर 1983 तक भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। उन्होंने कुल 126 विकेट चटकाए। दोशी ने टेस्ट में 114 और वनडे में 22 शिकार किए। उन्होंने 32 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। दोशी उन नौ भारतीय खिलाड़ियों में से है, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में फाइफर हासिल किया।खबर अपडेट हो रही.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...