नई दिल्ली, जुलाई 15 -- बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया है। उन्होंने 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि वह एक्यूट निमोनिया से पीड़ित थे। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। कहीं-न-कहीं उम्मीद थी कि वह ठीक हो जाएंगे, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। अंतिम संस्कारफ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, धीरज कुमार का अंतिम संस्कार बुधवार को पंजाब में होगा। वहीं धीरज कुमार के परिवार ने इस मुश्किल वक्त में उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की प्रार्थना की है।इन फिल्मों में काम कर चुके हैं धीरज कुमार धीरज कुमार ने 'उधार का सिंदूर', 'सरगम', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'स्वामी', 'रातों का...