गढ़वा, मई 12 -- गढवा। शहर के बिजली कॉलनी निवासी और समाजसेवी डॉ सुरेश जायसवाल का शनिवार देर रात निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मां गायत्री ग्रूप के संचालक डॉ जायसवाल समाजसेवा के काम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनके बेटे संतोष ने बताया कि रविवार को बनारस में अंतिम संस्कार किया गया। डॉ जायसवाल के निधन पर स्थानीय विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, विनय चौबे, आद्याशंकर पाण्डेय, वेंकटेश नारायण, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिता दत्त सहित अन्य ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...