गढ़वा, जनवरी 28 -- रंका। मुख्यालय निवासी सह संत जोसेफ स्कूल विश्रामपुर के रिटायर्ड शिक्षक देवेंद्रनाथ चौबे का रविवार अहले सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। देर रात सांस लेने में तकलीफ होने पर रंका सीएचसी में ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह भवनाथपुर प्रखंड के चौबे मझिगांवा के निवासी थे। पिछले चार दशक से रंका में रहकर सामाजिक कार्यक्रम और खेलकूद में बढ़चढ़ कर सक्रिय रहते थे। मेनरोड स्थित आवास पर बड़ी संख्या में लोगों नें अंतिम दर्शन किया। उनके निधन पर पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, डॉ अलख निरंजन सिन्हा, बलराम पांडेय, सुरेश पांडेय, दीनबंधु पांडेय, किशोर कुमार, भिखारी पाल, शालिग्राम पांडेय, डॉ घनश्याम पांडेय, पंडित भोलानाथ पांडेय, संजय कुमार सिंह राजू, रूपेश कुमार, मो...