चक्रधरपुर, अगस्त 10 -- चक्रधरपुर।सेवानिवृत शिक्षक सह मधुसूदन पब्लिक स्कूल के चेयरमेन श्याम सुन्दर महतो का रविवार सुबह पांच बजे जमशेदपुर के ब्रह्मानन्द अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर चक्रधरपुर पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके निधन के बाद शव को अंतिम दर्शन के लिए चक्रधरपुर उनके आसनतलिया स्थित आवास लाया गया। जहां चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव सहित कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे और अंतिम दर्शन किया मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि श्याम सुन्दर महतो के शिक्षा जगत में योगदान को समाज हमेशा याद रखेगा। बता दे कि श्याम सुन्दर महतो सामाजिक कार्यो से भी जुड़े रहे है और जिला परिषद उपाध्यक्ष भी रह चुके है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...