गिरडीह, अगस्त 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद का निधन गुरुवार को हो गया। वे 86 वर्ष के थे। गुरुवार अल सुबह उन्होंने अपने बक्सीडीह रोड स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुनकर जिले में शोक की लहर दौड़ गई। कई नेताओं ने उनके आवास पर जाकर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि ज्योतिंद्र प्रसाद 1990 में कांग्रेस से गिरिडीह के विधायक बने थे। वे सीपीआई के ओमीलाल आजाद को हराकर गिरिडीह के विधायक बने थे। 1990 से 1995 तक वे गिरिडीह के विधायक रहे। गुरुवार को ज्योतिंद्र प्रसाद के निधन की खबर सुनकर पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कांग्रेस नेता अजय सिन्हा मंटू, भाजपा नेता चुन्नूकांत, सुभाष चंद्र सिन्हा, ...