बागेश्वर, मई 10 -- पूजा राणा और राहुल राणा को सामाजिक सहयोग से लंबे समय तक अभिभावक संरक्षण देकर समाज में स्थापित करने वाले समाज सेवी पास्टर विक्टर सिंह ने 79 वर्ष की अवस्था में हल्द्वानी में अंतिम सांस ली। पास्टर विक्टर को नाना संबोधन देने वाले पूजा और राहुल अंतिम समय में उनके साथ रहे। बताते चलें कि जानलेवा बिमारी के चलते पूजा राहुल के माता-पिता का असमय निधन हो गया था। तब गरुड़ में मिशनरी से जुड़े पास्टर विक्टर सिंह ने इन बच्चों को लंबे समय समाज के सहयोग से संरक्षण दिया था। सीर गागरीगोल,निवासी इन बच्चों ने बताया कि ईसाई रीति रिवाज अनुसार पास्टर विक्टर का अंतिम संस्कार हल्द्वानी में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...