समस्तीपुर, जून 17 -- रोसड़ा,। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किसान नेता सुरेंद्र नारायण सिंह 'लालन' का असामयिक निधन रविवार को पटना में हो गया। वे 84 वर्ष के थे। सोमवार को स्व. लालन बाबू का पार्थिव शरीर स्थानीय भाकपा कार्यालय लाया गया, जहां पार्टी कार्यकर्ता एवं अन्य बुद्धिजीवी लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा डालकर उन्हें सम्मानित किया गया। भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लालन बाबू 1960 के दशक में बेहतर इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त कर नौकरी प्राप्त की। पर उन्होंने किसान व मजदूरों के हक के लिए रिजाइन कर जीवन प्रयंत आमजन की सेवा में लगा दिया। अंतिम यात्रा में किसान सभा के राज्य सचिव रामचन्द्र महतो...