मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- कांटी। किसान नेता और प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक पानापुर हवेली पंचायत निवासी डॉ. एएच रहमानी (84) का शनिवार की सुबह निधन हो गया। वे ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के प्रखंड सचिव भी रह चुके थे। उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए एसयूसीआई के बिहार राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक रहे डॉ. रहमानी के निधन से जनवादी आंदोलन एवं साम्प्रदायिक सद्भाव की अपूरणीय क्षति हुई है। जिला सचिव अर्जुन कुमार, लालबाबू राय, तारकेश्वर गिरि, कुमोद राम, विपिन कुमार ठाकुर, उमेश महतो, राजकुमार राम आदि ने भी गहरा शोक प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...