मेरठ, नवम्बर 21 -- पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह और राज्यपाल डॉ. सतपाल मलिक के करीबी और दूसरों को चुनाव लड़वाने के चलते किंगमेकर के नाम से चर्चित प्रो. नरेंद्र कुमार पुनिया नहीं रहे। लगभग दो साल की बीमारी के बाद गुरुवार को उन्होंने निज आवास पर 84 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। एनएएस कॉलेज में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष और फिर सीसीएसयू कैंपस में मैनेजमेंट विभाग के निदेशक रहे प्रो. पुनिया छात्र राजनीति में चर्चित नाम रहे। एनएएस कॉलेज में वे अर्से तक वार्डन रहे। उनके निधन पर शिक्षक जगत और छात्र नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। रघुनाथपुर गांव से निकलकर प्रो. पुनिया चर्चित शैक्षणिक चेहरों में शुमार रहे। वह छात्र राजनीति को ट्रेनिंग वर्कशॉप मानते थे। खुद चुनाव लड़ने के बजाय वे मार्गदर्शक की भूमिका में पीछे खड़े होकर चुनाव लड़वाते थे। चौ. चरण सि...