नई दिल्ली, जनवरी 6 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार को 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। महाराष्ट्र के पुणे स्थित दीनानाथ मंगेश्कर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कलमाड़ी कई बार पुणे से लोकसभा सांसद रहे और सार्वजनिक जीवन में उन्होंने केंद्रीय मंत्री समेत कई बड़े पदों पर काम किया है। खबर है कि उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार दोपहर 2 बजे शहर के एरंडवाने स्थित आवास कलमाड़ी हाउस में रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर बैकुंठ श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...