मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के प्रख्यात कान-नाक व गला रोड विशेषज्ञ डॉ. आरडी कुमार (रामदेव कुमार) का शनिवार को निधन हो गया। पटना के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 87 वर्ष के थे। 15 दिन से बीमार चल रहे थे। छाती में इन्फेक्शन की वजह से पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। डॉ. आरडी कुमार मुलत: भागलपुर के रहने वाले थे। मुजफ्फरपुर के चक्कर चौक पर उनका अपना आशियना है। डा. कुमार के पोता डॉ. वैंकटेश ने बताया कि उन्होंने भागलपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद पीएमसीएच से पीजी की पढ़ाई पूरी की। फिर पीएमसीएच, डीएमसीएच, रिम्स और अंत में एसकेएमसीएच से रिटायर हुए। बताया कि उनके दादाजी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी छाती में इंफेक्शन हो गया था। रविवार को सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम सं...