लातेहार, अगस्त 6 -- लातेहार, सावंददाता। जनसंघी रहे 95 वर्षीय लातेहार बानपुर निवासी गोपाल उपाध्याय का मंगलवार को सदर अस्पताल मे इलाज के दौरान निधन हो गया। स्व.उपाध्याय अटल युग में 14 जनवरी 1965 को जनसंघ की सदस्यता ली थी। उस समय लेकर कई दशक तक राजनीति में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव स्तर पर टीम को मजबूत किया। शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने से पूर्व तक स्व.उपाध्याय ने सामाजिक क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ दिया। इनके निधन पर सांसद कालीचरण सिंह, लातेहार विधायक प्रकाश राम, प्रमोद प्रसाद सिंह,महेंद्र साहू,सरयु प्रसाद सिंह, नरेश पाठक, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, अरविन्द लाल, जय सिंह, पंकज सिंह, राजन तिवारी, प्रेमचंद पांडे,मुकेश पांडेय, आदर्श रवि राज,अमरजीत...