हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 2 -- पटना जू (Patna Zoo) की शान व बच्चों के पसंदीदा हथिनी माला की मौत रविवार की सुबह हो गई। उसकी मौत से पूरे जू में मायूसी का माहौल रहा। माला की उम्र 55 साल हो चुकी थी। वह पिछले कई महीने से बीमार चल रही थी। उसके पैर में घाव हो गए थे। नाखून निकल रहा था। चलने-फिरने से लाचार थी। खाना लगभग छोड़ दिया था। देश के जाने-माने हाथी विशेषज्ञों से इलाज चल रहा था। जू निदेशक हेमंत पाटिल के अनुसार पोस्टमॅार्टम रिपोर्ट की प्रारंभिक जांच में हाथी की मौत कार्डियक रेस्पिरेटरी फेलियर से बताई जा रही है। हालांकि विस्तृत जांच के लिए मादा हाथी के विसरा के सैंपल को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली भेजा जा रहा है। हाथी माला का पूरा जीवन पटना जू में दर्शकों के बीच बीता। जू आए दर्शकों में खासकर बच्चों के लिए बहुत लोकप्रिय थी। 1975 ई ...