नई दिल्ली, मई 13 -- बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जीनत अमान ने साल 1970 में अपना करियर शुरू किया था और इसके बाद वह करीब-करीब 80 फिल्मों में काम करती नजर आईं। धर्मेंद्र, देव आनंद और अमिताभ बच्चन के साथ उन्हें कई बार देखा गया लेकिन ऋषि कपूर के साथ जीनत सिर्फ एक बार नजर आईं और वो भी एक कव्वाली सॉन्ग में। जीनत अमान की हाइट अच्छी खासी थी और ऋषि कपूर उनके हाइट में कम थे, इसलिए शूटिंग के दौरान जब ऋषि और जीनत का साथ बैठे हुए एक सीन लेना था तो डायरेक्टर ने चिंटू जी (ऋषि कपूर) को पहले एक और फिर दो तकियों के ऊपर बिठा दिया, ताकि हाइट मैच हो सके। यह बात ऋषि कपूर को बहुत बुरी लगी थी।जीनत को 'लकी तावीज' मानते थे निर्देशक जीनत अमान ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपने और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के बारे में यह किस्सा बताया है। जीनत अमान ने अपनी एक इंस्टा पोस्...