मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे में अच्छे व्यवहार और नवाचार करने वाले बीईओ नहीं मिल रहे हैं। महज एक जिले से एक अधिकारी का अच्छे व्यवहार और शैक्षिक नवाचार वाला आवेदन मिला है। शैक्षिक प्रशासन में नवाचारों एवं अच्छे व्यवहारों के लिए सभी डीईओ को अपने जिले से संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नामित करने का निर्देश मिला था। शैक्षणिक प्रशासन में किये गए सर्वोत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान, शिक्षा मंत्रालय द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाना है। दिये गये दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी जिले से संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नामित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिलों से जवाब मांगा है कि अबतक भागलपुर जिले से मात्र एक आवेदक का प्रतिवेदन प्रा...