बक्सर, मई 10 -- डुमरांव। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ओर कहा गया है कि तीन माह तक डीलरों को मार्जिन मनी का भुगतान नहीं होने से वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष भुटी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शीघ्र मार्जिन मनी का भुगतान नहीं किया जाता है तो एसोसिएशन हड़ताल पर जाने को विवश हो जायेंगे। इनका कहना है कि हमलोग सरकारी आदेश का अक्षरश: पालन करते हैं। लेकिन, हमारी मजबूरी सुनने वाला कोई नहीं है। पूरे राज्य में इसको लेकर मंथन चल रहा है। एसोसिएशन की ओर से घोषणा होते ही डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...