हरदोई, सितम्बर 19 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। हरदोई बिलग्राम रोड पर भदैंचा गांव में निर्माणाधीन आयुष अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है. जिम्मेदारों का कहना है कि शासन से पूरा बजट ही नहीं मिला है. 3.61 करोड़ रुपये की धनराशि और चाहिए। इसके लिए दो बार मांगपत्र भेजा जा चुका है. कई महीने बीत जाने के बाद भी बजट का इन्तजार हो रहा है. फिलहाल मरीजों को कानपुर, शाहजहांपुर व लखनऊ की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है. एक नजर में आयुष अस्पताल आयुष अस्पताल की क्षमता 50 बेड की है। इसके चालू होने पर यहां पर आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी पद्धति से इलाज कराने के लिए 50 मरीज भर्ती किए जा सकें। इसका संचालन करने के लिए शासन स्तर से चिकित्सक व स्टाफ की तैनाती होनी है। वर्ष 2022 फरवरी में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। वर्ष 2025 फरव...