प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ब्लड बैंक में बी निगेटिव रक्त न मिलने पर जब उम्मीदें खत्म हो रही थीं, तभी एक महिला सामने आई और एक अनजान मरीज की जान बचा गई। यह घटना प्रयागराज की है, जहां बी निगेटिव जैसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप की तलाश एक महिला तक जा पहुंची, जिसने न सिर्फ मदद की बल्कि मानवता की मिसाल भी कायम कर दी। हुआ यूं कि रविवार को पुलिस मित्र के पास सूचना आई कि मरीज नेहा को तत्काल बी निगेटिव रक्त की जरूरत है। ब्लड बैंकों से संपर्क किया गया, लेकिन यह दुर्लभ ग्रुप कहीं नहीं मिल सका। पुलिस मित्र टीम के सदस्य मदद में लगे थे। इसी बीच यूपी पुलिस के सिपाही पुलिस मित्र अनुज यादव को जब यह बात पता चली, तो उन्हें याद आया कि उनकी पत्नी अनुराधा यादव का ब्लड ग्रुप भी बी निगेटिव है। उन्होंने तुरंत पत्नी से बात की। जब यह बात अनुराधा को पत...